Bhadantacharya Buddhadatta Pali Promotion Foundation

  • -- Pali is a Sweet, Beautiful and Easy language. -- अहं वदामि पालिभासं. -- Pali is my Pride. --

Saturday, 8 August 2020

On August 08, 2020 by Bhadantacharya Buddhadatta Pali Promotion Foundation   No comments

 ..................................................

पाळि-परिक्खा (पालि-परीक्षा)
..................................................
1. 8 अगस्त, 2020 को रात्रि 8.00 बजे टेलीग्राम के पालि-प्रमोशन-फाउण्डेशन (Pali Promotion Foundation) ग्रुप के माध्यम से एक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
2. अब तक के पाठों में आपने जो कुछ सीखा है, उसके आधार पर ही यह परीक्षा आयोजित होगी।
3. यह परीक्षा चार चरणों में होगी। प्रत्येक चरण में 25 प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा का स्वरूप बहुत ही सरल होगा तथा आप अपने फोन के द्वारा ही उक्त परीक्षा दे सकते हैं। आपको सही उत्तर, लघु प्रश्नोत्तर, रिक्त-स्थान की पूर्ति, सही/गलत-इत्यादि प्रविधि के छोटे-छोटे प्रश्न पूछे जायेंगे। अतः आप अब तक के समस्त पाठों का ठीक प्रकार से अध्ययन कर लें।
4. 8 अगस्त, 2020 को प्रथम चरण की परीक्षा होगी।
5. इस सूचना को पढ़कर आप पालि-प्रमोशन-फाउण्डेशन (Pali Promotion Foundation) ग्रुप में अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। यदि आप उक्त परीक्षा को देने के इच्छुक है, तो लिखें-
I want to take Pali Grammer exam – (Your name and Mobile number)
6. परीक्षा की Link 8 अगस्त, 2020 को रात्रि 8.00 बजे टेलीग्राम के पालि-प्रमोशन-फाउण्डेशन (Pali Promotion Foundation) ग्रुप के माध्यम से प्रदान की जायेगी।
यदि आप पालि सीखना चाहते हैं, तो टेलीग्राम एप्प डाऊनलोड करें और नीचे दी गई लिंक से ग्रुप से जुड़ जायें-
अपना तथा अपनों का ध्यान रखें और सुखी रहें।
!!! भवतु सब्बमंगलं !!!
सबका मंगल हो
साधुवादो
- डाॅ. प्रफुल्ल-गडपालो
81264 85505


Quiz Link

https://forms.gle/Eay8pTncPJAv3VTPA