दृष्टि
(Vision)
वैश्विक परिप्रेक्ष्य में पालि-सम्भाषण (Spoken Pali) की परम्परा को पुनर्जीवित करते हुए परियत्ति तथा पालि-विद्या की गरिमा की संस्थापना करना तथा समाज में सधम्म का सम्यक् रीति से उपस्थापन करते हुए शील-सदाचार के प्रति श्रद्धाभाव जगाने हेतु पटिपत्ति आधारित धम्माचरण तथा विपस्सना-विद्या का प्रचार-प्रसार करना; जिससे विश्व-समाज में सुख-शान्ति और मैत्री-भाव जागृत होवें।
0 comments:
Post a Comment