Bhadantacharya Buddhadatta Pali Promotion Foundation

भदन्ताचार्य बुद्धदत्त पालि संवर्धन प्रतिष्ठान धम्म, पालि भाषा और साहित्य के संवर्धन के लिए समर्पित शैक्षणिक और संवर्धनात्मक अलाभकारी प्रतिष्ठान है. यह पालि के विकास और संवर्धन के लिए विविध गतिविधियों में संलग्न रहता है.

यह संगठन पालि-भाषा के शिक्षण, अध्ययन, अनुसन्धान तथा संवर्धन हेतु नए एप्प, सॉफ्टवेयर, संसाधनों तथा उपकरणों का निर्माण करता है. हम पालि के सरल, सुन्दर तथा सुरुचिपूर्ण स्वाध्याय सामग्री (पञ्च स्तरीय पुस्तकें = कुल २६ पुस्तकें) के निर्माण हेतु कार्यरत हैं, जो व्यावहारिक पालि व्याकरण पर आधारित होंगी.

प्रतिष्ठान के द्वारा पत्रिकाओं और जर्नल्स के प्रकाशन का कार्य किया जा रहा है. आधुनिक-पालि साहित्य के विकास तथा पालि-शिक्षण के क्षेत्र में  'पालि-संवादो' नामक पत्रिका का प्रकाशन एक नवाचार-पूर्ण विचार है.

ये सभी कार्य दान के सहकार से चल रहे हैं. अतः भारत में धम्म तथा पालि के विकास हेतु कृपया हमें सहयोग करें.

बैंक सम्बन्धी सूचनाएं अधोलिखित हैं :

BHADANTACHARYA BUDDHADATTA PALI PROMOTION FOUNDATION is a non-profit educational and promotional foundation for Dhamma, Pali language and Literature. We are working in many fields of Pali for developing and promoting it.

We are engaged in developing New Apps, Softwares, Resources and Tools for Learning, Studies, Research and Development. In this connection, we are working for developing simple, beautiful and interesting self learning materials (Five Stages of Books = Total 26 Voll.) Based on  Applied Pali Grammer.

We are publishing Magazines and Journals of Pali Studies. Pali-samvado is very innovative idea for Pali learning and developing Modern Pali Literature.

It is running by support of donations only. So, please Cooperate us by donation for developing Dhamma abd Pali in India.

Below is our bank information :

Banking Information

Bank Name     : State Bank of India, Gobarwahi, Maharashtra
Bank Address : Gobarwahi, Isarka Bhavan (Tumsar)
Account Name: Ankit Mahesh Wasnik
Account No.    : 33952192637
IFSC Code      : SBIN0005434
Type of A/c     : Saving Account



Please fill our Manual Donation form through this link -
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdQzvaqX0WG63rY5wCg9-WCw5s6K59SotwTPc7n6WM2zxfURw/viewform

- Thank you with Metta

0 comments:

Post a Comment