पाठ्यक्रमों की विशेषताएँ एवं शिक्षण-प्रविधि-
(Characteristics of Programs and Learning process)
- अनुदेशक
भदन्ताचार्य बुद्धदत्त पालि संवर्धन प्रतिष्ठान
सोगतगेहं, उमरी, पो.-अगासी,
तह.-कटंगी, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश)
481 445
(Characteristics of Programs and Learning process)
- इस पाठ्यक्रम में शिक्षण हेतु आपको मुद्रित-स्वाध्याय सामग्री (Printed Self Learning Materials - SLM) पोस्ट द्वारा सम्प्रेषित की जायेगी।
- मुद्रित-स्वाध्याय सामग्री (Printed Self Learning Materials - SLM) प्रधान शिक्षण संसाधन होगा।
- मुद्रित-स्वाध्याय सामग्री एकदम सरल, आकर्षक, स्पष्ट और वैज्ञानिक शिक्षण प्रणाली पर आधृत होगी तथा सरलता से पालि का शिक्षण प्रदान करेगी।
- तथापि पालि-भाषा के व्याकरण तथा विविध पहलुओं को स्पष्टतर करने हेतु समय-समय पर Zoom App, Whatsapp, Facebook तथा Youtube के जरिये सम्पर्क-कक्षाएँ (Contect Classes) भी आयोजित की जायेगी तथा समुचित मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।
- अध्ययन के क्रम में प्रदत्त-कार्य (Assignments) भी प्रदान किये जायेंगे, जिन्हें पूर्ण करना अनिवार्य होगा।
- पाठ्यक्रम के अन्त में परीक्षा आयोजित की जायेगी।
- भदन्ताचार्य बुद्धदत्त पालि संवर्धन प्रतिष्ठान अपने स्तर पर इस हेतु का प्रमाण-पत्र भी प्रदान करेगा।
- अनुदेशक
भदन्ताचार्य बुद्धदत्त पालि संवर्धन प्रतिष्ठान
सोगतगेहं, उमरी, पो.-अगासी,
तह.-कटंगी, जिला-बालाघाट (मध्यप्रदेश)
481 445
0 comments:
Post a Comment