आवेदन-पत्र पूरित करने की विधि
(Method of completing the application)
कृपया सर्वप्रथम पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़े तथा इन्हें समझे तत्पश्चात् आवेदन-पत्र पूरित करने की विधि को ठीक प्रकार जानकर आवेदन-पत्र पूरित करें। आवेदन-पत्र पूर्ण करने की विधि बहुत सरल है।
(संक्षेपतः नीचे दिये गये एकाउण्ट संख्या में ऑनलाइन तरीके से शुल्क भेजने के पश्चात् ही आवेदन-पत्र पूर्ण करना समुचित होगा।)
आप निम्नोक्त पाठ्यक्रमों में से किसी भी पाठ्यक्रम में भागग्रहण कर सकते हैं-
(1) आदिक-पालि-सिक्खण-पाठचरिया
(प्रारम्भिक पालि शिक्षण पाठ्यक्रम/Introducory Pali learning Course)
अवधि - ६ माह
शुल्क रू. 3,000
(2) पालि-सुबोध-सिक्खण-पाठचरिया
(पालि सुबोध शिक्षण पाठ्यक्रम/Introducory Pali learning Course)
अवधि- १ वर्ष
शुल्क - रू. 5,000
(3) पालि-विदु-पाठचरिया
(पालि-विदु-पाठ्यक्रम/Cognitive Pali learning Course)
अवधि - २ वर्ष
शुल्क - रू. 10,000
यदि आप उक्त में से किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो बताई गई विधि से आवेदन पत्र पूर्ण करें-
- नीचे दी गई लिंक के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से पूर्णरूपेण आवेदन-पत्र पूरित करके प्रेषित करें-
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfVBkYDuCL8L1q84HIgk3QEV2SriogZ8kMZDw1_w00u1LW_zg/viewform
- आपको सलाह दी जाती है कि आवेदन-पत्र पूरित करने से पूर्व निम्नोक्त अकाउंट में केवल ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा कराये, जिसके विषय में आवेदन-पत्र में विवरण पूरित किया जाना होगा-
ANKIT MAHESH WASNIK
A/c No. - 33952192637
SBI Gobarwahi
IFSC - SBIN0005434
- आवेदन-पत्र को समुचित रूप से भरने के पश्चात् इसे 'Submit' के माध्यम से प्रेषित करें।
- इसके पश्चात् आपको एक रसीद (Receipt) भेजी जायेगी।
- तत्पश्चात टेलीग्राम एप्प (Telegram App) के एक समूह के द्वारा आपको आगामी सूचनाएँ, अनुदेश और आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त होते रहेंगे।
- किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आशीष गड़पाल से मोबाइल नम्बर 88398 71961 या ई-मेल palidarshanchannel@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment