Bhadantacharya Buddhadatta Pali Promotion Foundation

धम्म-पालि-शिक्षक-प्रशिक्षण-अध्ययनशाला
(Workshops for Dhamma Pali Teachers)

पालि भाषा को जन-जन में प्रचारित-प्रसारित करने के लिए पालि के कुशल शिक्षक एवं प्रशिक्षक तैयार करना परम आवश्यक है। ये प्रशिक्षक ही मुख्यतः गाँव-गाँव, नगर-नगर पहुंचकर अथवा अपने-अपने स्थानों में पालि का अध्यापन करेंगे। अतः ऐसे पालि के शिक्षक-प्रशिक्षक तैयार करने के लिए भदन्ताचार्य बुद्धदत्त पालि संवर्धन प्रतिष्ठान के द्वारा ‘धम्म-पालि शिक्षक-प्रशिक्षण-अध्ययनशाला’ का आयोजन किया जायेगा। इन अध्ययनशालाओं में प्रशिक्षित अध्येताओं को ‘धम्म-पालि शिक्षक’ के नाम से जाना जायेगा। इन प्रशिक्षित शिक्षकों-प्रशिक्षकों को रोजगार प्रदान करने की दृष्टि से भी विस्तृत तथा सुदृढ़ कार्ययोजना बनाते हुए विविध स्थानों या पालि-सम्भासन-सालाओं में सम्प्रेषित किया जायेगा। पालि शिक्षण-प्रशिक्षण को यदि रोजगार से जोड़ा जायेगा, तो निश्चित रूप से इस दिशा में बड़ी सफलता प्राप्त होगी।

0 comments:

Post a Comment