Bhadantacharya Buddhadatta Pali Promotion Foundation

पालि-शिक्षण पाठ्यक्रम
(Pali Learning programs)

‘भदन्ताचार्य बुद्धदत्त पालि संवर्धन प्रतिष्ठान’ (Bhadantacharya Buddhadatta Pali Promotion Foundation) के द्वारा पालि-शिक्षण हेतु विविध पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। आप इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर पालि भाषा के आरम्भिक-ज्ञान से लेकर व्यावहारिक-अधिगम और तत्पश्चात् क्रमशः बुद्धवाणी-अवबोधन तक के स्तर का ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। प्रत्येक पाठ्यक्रम में 6-6 माह की स्व-शिक्षण-सामग्री (Self Learning Materials) के आधार पर अध्यापन किया जाता है।

इसके अन्तर्गत आप हिन्दी, मराठी और अंग्रेजी माध्यम से पालि सीख सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों के द्वारा आप पालि के व्यवहारिक-व्याकरण, भाशा-विज्ञान और अर्थ-निर्धारण को स्पष्टतया जान सकेंगे।

इन पाठ्यक्रमों की सबसे बड़ी विशेषता हैं-वैज्ञानिक और आकर्षक पद्धति से शिक्षण; सरल तरीके से अध्यापन, सहजता, स्पष्टता और अल्प समय में ही भाषा में दक्षता की प्राप्ति।

आप निम्नोक्त पाठ्यक्रमों में से किसी भी पाठ्यक्रम में भागग्रहण कर सकते हैं-
(1) आदिक-पालि-सिक्खण-पाठचरिया 
(प्रारम्भिक पालि शिक्षण पाठ्यक्रम/Introducory Pali learning Course)
अवधि - ६ माह 

(2) पालि-सुबोध-सिक्खण-पाठचरिया 
(पालि सुबोध शिक्षण पाठ्यक्रम/Introducory Pali learning Course) 
अवधि - १ वर्ष 

(3) पालि-विदु-पाठचरिया 
(पालि-विदु-पाठ्यक्रम/Cognitive Pali learning Course) 
अवधि - २ वर्ष  

0 comments:

Post a Comment